Surprise Me!

कौए के बताये हुए 14 शुभ संकेत जिस पर दुनिया करती है यकीन | What CROW tells you in hindi

2018-12-20 1 Dailymotion

कौए के बताये हुए 14 शुभ संकेत जिस पर दुनिया करती है यकीन :-<br /> <br />1)ऐसी मान्यता है अगर कौआ यदि भूमि खोदता हुआ नजर आये तो भारी लाभ होता है। <br />2)वैशाख के महीने में जब कौआ हरेभरे वृक्ष के ऊपर अपना घोंसला बनाए तो इससे वर्षा के आने का संकेत मिलता है। <br />3)अगर कौआ मुंह में रेत, अनाज, गीली मिट्टी, या फल-फूल भरकर आपके घर तक ले आये , तो ये एक अचानक होने वाली धनप्राप्ति का संकेत है। <br />4)यात्रा के समय अगर रास्ते में कौआ क‌िसी बर्तन में मुँह डूबा कर पानी पीते हुए ‌द‌िख जाए तो यह धन लाभ का संकेत है। आपकी यात्रा अवस्य सफल होगी। <br />5)सूर्योदय के समय आपके घर के सामने अगर कौआ बोलता है तो यह आपकी प्रतिष्ठा तथा धन में वृद्धि का सूचक है। <br />6)ठीक दोपहर के पहले अगर पूर्व या उत्तर द‌िशा से, पेड़ पर बैठे कौए का स्वर सुनाई दे, तो इसे स्‍त्री सुख का भी यह संकेत म‌ाना गया है।<br />7)प्रातःकाल में कौआ आकर पांव से स्पर्श कर जाए तो यह आपके उन्नति और धन प्राप्ति के संकेत है। <br />8)आपके सुबह सुबह सोकर उठने के बाद घर पर कौआ आये कांव-कांव की रट लगाए , तो ये किसी अतिथि के आगमन का संकेत है। <br />9)रास्ते में आपको अगर दो कौए , एक-दूसरे के मुंह में भोजन देते दिखाई दे ,तो ये शुभ संकेत है। <br />10)रास्ते में जाते समय कौआ यदि तोरण पर बैठा हुआ दिखाए दे मनोवांछित फल मिलता है <br />11)यात्रा पर जाते समय कौआ अगर मधुरवाणी बोलता हुआ आपके दाहिनी तरफ से निकल कर, उसी तरफ से उड़ता हुआ चला जाए तो आपका कार्य पूर्णतः सफल होगा। <br />12)अगर आपको कौआ चोंच में किसी वस्त्र का टुकड़ा लेकर उड़ता दिखाई पड़े तो ये शुभ संकेत है। <br />13)मार्ग में अगर आप कौआ को मुंह में रोटी या मांस का टुकड़ा ल‌िए देखते हैं, तो आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी होने का संकेत मिलता है। <br />14)अगर स्त्री के सिर पर पानी का घड़ा रखा हो और उस पर कौआ आ कर बैठ जाए तो ये उस स्त्री के लिए शुभ संकेत है ।

Buy Now on CodeCanyon